Ind vs Eng 2021 : Rishabh Pant revealed, said this about Siraj and DRS | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-14 25

In the 5 match series between India and England, the openers are scoring runs and bowlers are taking wickets for India, but there is one department in which India needs to work, then it is the DRS call. This was also seen on the second day of the Lord's match when Siraj asked Kohli for a review and the result did not come in India's hit.Meanwhile, Rishabh Pant was also constantly joining the review, but was constantly insisting not to take a review from Captain Kohli, but Captain Kohli took not one but two reviews at the behest of Siraj and both the reviews got spoiled.

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही 5 मैचों की श्रंखला में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ रन्स बना रहे है और गेंदबाज़ विकेट निकाल रहे है मगर एक ऐसा डिपार्टमेंट जिसमे भारत को काम करने की ज़रूरत है तो वो है डीआरएस कॉल। लॉर्ड्स मैच के दूसरे दिन भी ये देखने को मिला जब सिराज ने कोहली से रिव्यु लेने को कहा और नतीजा भारत के हिट में नहीं आया। इस बीच रिव्यु में लगातार ऋषभ पंत ने भी शामिल हो रहे थे मगर लगातार कप्तान कोहली से रिव्यु न लेने के लिए ज़ोर दे रहे थे मगर कप्तान कोहली ने सिराज के कहे पे एक नहीं बल्कि दो रिव्यु लिए और दोनों रिव्यु ही खराब हो गए।

#IndvsEng2021 #RishabhPant #MohammedSiraj